मुंबई। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मातोश्री पर हो रही इस बैठक में शिवसेना के 19 में से सिर्फ 12 सांसद पहुंचे हैं। वहीं 7 सांसद अभी तक बैठक में नहीं पहुंचे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायकों के साथ सांसद भी उद्धव गुट से किनारा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उद्धव की बुलाई बैठक में गजानन कीर्तिकर, अरविंद सावंत, विनायक राउत, हेमंत गोडसे, धैर्यशील माने, ओमराजे निंबालकर, राजेंद्र गावित, राजन विचारे और राहुल शेवाले समेत 12 सांसद पहुंचे हैं। वहीं उद्धव ठाकरे ने साथ देने वाले 15 विधायकों को धन्यवाद पत्र लिखा है। पत्र में उद्धव ने विधायकों का आभार जताया और लिखा, ‘कठिन समय में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’
यह भी देखें: यूके को पसंद है सहारनपुर का रामकेला आम, 400 क्विंटल की खेप जाएगी लंदन
यह भी देखें: मुड़िया पूनो मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने की गिरिराज की परिक्रमा
उन्होंने कहा, इन लोगों ने धमकियों के बावजूद सरेंडर नहीं किया। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत मीडिया के सामने और कहा, उनकी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। एकनाथ शिंदे सरकार पर हुए सवाल के जवाब में राउत ने कहा, यह सिर्फ शिंदे के अस्तित्व का सवाल नहीं है बल्कि लोकतंत्र के अस्तित्व का भी सवाल है। उन्होंने कहा, यह स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका की भी परीक्षा है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना में बड़ी टूट हुई है। शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली है। शिंदे के पास शिवसेना के 40 विधायक और 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। अटकलें हैं कि शिवसेना के कुछ सांसद बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।