फर्रुखाबाद। महाकुम्भ के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये 05316 / 05315 फर्रुखाबाद-सूबेदारगंज-फर्रुखाबाद महाकुम्भ विशेष मेमू ट्रेन के संचालन का फैसला किया है।
यह भी देखें : भारत की जीन्स में रची बसी है सहकारिता की भावना: योगी
रेल सूत्रों के अनुसार 05316 फर्रुखाबाद-सूबेदारगंज महाकुम्भ विशेष गाड़ी एक फरवरी को फर्रुखाबाद से सुबह पांच बजे चल कर दोपहर पौने एक बजे सूबेदारगंज पहुँचेगी जबकि वापसी में स्पेशल ट्रेन एक फरवरी को ही दोपहर सवा एक बजे सूबेदारगंज से चल कर रात पौने दस बजे फर्रुखाबाद पहुँचेगी।