फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी घर पर फायरिंग करने के मामले में मंगलवार को छह सशस्त्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र के मोहल्ला दिल्ली निवासी आदेश वर्मा तीन अगस्त की रात अपने घर की बैठक में कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान रोहित दिवाकर व शुभम मिश्रा आदि ने उन पर फायरिंग की हालांकि व्यापारी और उनका पुत्र देवांश बाल बाल बच गये।
यह भी देखें : गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इस बीच एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज तड़के शहर के काशीराम रोड स्थित मोहल्ला सलावत खां में नाकेबंदी कर आरोपी आदित्य उर्फ बादल ,शुभम मिश्रा,रोहित दिवाकर,स्वागत मिश्रा,अफ़रीद आलम तथा शिवम उर्फ छवारा उर्फ छुआरा को गिरफ्तार कर लिया। हमलावरो के पास से दो 315 बोर के तमंचे ,कुछ जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की।