फर्रुखाबाद | गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना गरीब कल्याण का लाभ आयकरदाता भी लेने से नहीं चूक रहे हैं। राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी लोगों के आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक किए जाने के बाद शासन की पकड़ में यह मामला आ गया है। वहीं विधवा पेंशन ले रही महिलाओं के राशन पर उनके पति के नाम पर भी राशन लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी को ऐसे राशन कार्ड धारकों की सूची भेज दी गई है जो आयकर भी जमा कर रहे हैं।
यह भी देखें : भूमि संरक्षण की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को अधिकाधिक दिया जाये
परिवार आइडी योजना के तहत राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर लिंक किए जाने की योजना विगत वर्ष शुरू की गई थी। इसमें सभी परिवारों को यूनिक आइडी भी आवंटित की गई थी। योजना के तहत संकलित आधार नंबरों के आधार पर अब पता चला है कि कई आयकरदाता भी गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं। इसी प्रकार काफी संख्या में ऐसे मामले में भी सामने आए हैं, जहां विधवा पेंशन ले रही महिलाओं के पति के नाम पर भी राशन लिया जा रहा है। शासन ने इन विसंगतियों के आधार पर अपात्रों की सूचियां जनपदवार जिला पूर्ति अधिकारियों को भेजी है। इन सूचियों के आधार पर सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी देखें : सपाइयों ने मिनी लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई गई जयंती
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि शासन से तहसीलवार सूचियां प्राप्त हुई हैं। इनमें 1679 ऐसे राशन कार्ड हैं जिनमें आयकर विवरणी दाखिल करने वाले लोग शामिल हैं व 538 राशन कार्ड ऐसे हैं जिनमें विधवा पेशन ले रही लाभार्थियों के पित के नाम सम्मिलित हैं। संबंधित पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से सूचियों का सत्यापन कराया जाएगा। अपात्रों के नाम नाम राशन कार्ड से हटाए जाएंगे।
तहसील – राशन कार्ड में शामिल आयकरदाता – विधवा पेंशन लाभार्थियों के राशन कार्ड में शामिल पति
फर्रुखाबाद सदर – 882 – 195
कायमगंज – 689 – 234
अमृतपुर – 108 – 109
कुल – 1679 – 538