फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश मे फर्रुखाबाद जिले के पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर पिछले करीब 36 घंटों से भीषण पेयजल संकट उत्पन्न होने से हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आये युवक – युवतियों के सामने पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हुआ है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपदों में 23 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षा देने वाले, सुदूर जनपदों से युवक-युवतियों बसों ब ट्रेनों से आ जा रहे हैं।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जत नगर नगर मंडल रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न रेल खण्डों में पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन के नंबर 1 से 5 नंबर तक के सभी प्लेटफार्म पर ठंडा जल के लिये वाटर कूलर एब अलग-अलग टोटियो से रेल यात्रियों को पानी पीने की उपलब्ध है। लेकिन शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से करीब पिछले छत्तीस घंटो से फर्रुखाबाद जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर किसी भी नल की टोटी से पानी न आने पर,हजारों की संख्या में प्लेटफार्म पर पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए रुके युवक -युवतियों के समक्ष शौच एवं पीने वाले पानी के लिए त्राहि त्राहि मच गई।
रेल सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म पर पुलिस भर्ती परीक्षार्थिर्यो के समक्ष उत्पन्न भीषण पयेजल संकट से निजात दिलाने के लिएफर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद से आये दो पानी टैंकरो में एक टैंकर को नव स्थापित आरपीएफ थाना परिसर में एवं दूसरे टैंकर को जीआरपी थाना के समीप में खड़े करके, पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की मदद की जा रही है लेकिन यह मदद ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है। इस दौरान आज रविवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी कानपुर से पुलिसभर्ती परीक्षा देने युवती रचिता ने बताया कि शौच एवं एवं पीने के लिए प्लेटफार्म की टोटियों से पानी न मिलने पर ब्लैक में स्टॉल से पानी बोतल खरीदनी पड़ी।
इस भीषण पेयजल संकट के मामले को लेकर एक संवाददाता ने शनिवार देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के एडीआरएम राजीव अग्रवाल तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी को अवगत कराया तो दोनों अधिकारियों ने डेढ़ घंटे के अंदर फर्रुखाबाद प्लेटफार्म की टोटियो मे जल सप्लाई शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया गया ।इसके बावजूद रविवार सुबह तक प्लेटफार्म पर नल सूखे पड़े थे। आज तड़के 5:30 बजे अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली 19409 फर्रुखाबाद के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी ।तो यहा बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले जनपद खीरी से आये । एक परीक्षार्थी सत्येंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म की किसी भी टोटी में पानी नहीं आ रहा है ऐसे में अपने निराश होकर प्लेटफॉर्म स्टॉल से ब्लैक में पानी पीने की एक बोतल खरीदी।
यह भी देखें : झांसी नाबालिग दुष्कर्म मामला: तकनीक ने कर दिया झूठी कहानी का पर्दाफाश
गौरतलब है कि पेयजल संकट निजात पाने के लिए स्टेशन पर करीब एक दर्जन इंडिया मार्का हैंड पंप लगे थे लेकिन यह सभी हैंडपंपों को प्लेटफार्म का उच्चीकरण होने पर ठेकेदारों ने नीचे दबा दिया और यह व्यवस्था समाप्त हो गयी। इधर रेल प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे रनिंग रूम की ओर वर्षों पहले से ही बनी पानी टंकी से ही लंबे समय से जंक्शन के सभी प्लेटफार्मो एवं कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती चली आ रही है जिसके करीब 36 घंटे पहले अचानक खराब होने पर भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हुआ । जिसकी संभवतया वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ही पूर्वोत्तर रेलवे ने दूसरी नई पानी टंकी की जीआर पी थाने की ओर करीब एक साल पहले निर्माण कराई, लेकिन इससे पानी की सप्लाई प्लेटफॉर्मो र्एवं कॉलोनियों के लिए आज तक शुरू नहीं की गई।
सूत्रों के अनुसार यहां उत्पन्न भीषण पेयजल संकट के दौरान आज स्टेशन के कार्यालय, जी आरपी आरपीएफ ऑफिस में काम करने वाले कर्मियों को है जल संकट का सामना करना पड़ा रहा है। इधर पूर्वोत्तर रेलवे फतेहगढ़ विद्युत सहायक इंजीनियर ने आज बताया कि सभी प्लेटफार्म पर पानी उपलब्ध कराने के लिए जीआरपी थाने की और दूसरी नई बनी पानी टंकी से पानी सप्लाई 8:00 के बाद शुरू हो जाएगी ,जिससे रेल यात्री पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।