Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में बीजेपी नगर अध्यक्ष सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में बीजेपी नगर अध्यक्ष सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by

जालौन: केंद्र व प्रदेश की सरकार के जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नये कृषि कानून बिल की खूबियां गिनाने में लगे है, वही दूसरी तरफ यूपी के जालौन में किसानों से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोंच तहसील क्षेत्र के तीतरा खलीलपुर में बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने इस कानून पर विश्वास दिलाकर कई किसानों को व्यापारी के द्वारा ठग लिया। इस ठगी के शिकार लगभग 50 किसानों ने कोंच एसडीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद आज कोंच कोतवाली में उरई बीजेपी नगर अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी देखें…सालों से थानों में पड़े सड़ रहे लावारिस वाहनों की होगी नीलामी

जालौन की कोंच तहसील के तीतरा-खलीलपुर सहित आस-पास के आधा दर्जन गांव के लगभग 50 किसानों को बीजेपी के नगर अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने अपने 3 अन्य व्यापारी भाईयों के साथ मिलकर गेहूं को 22 सौ रुपये प्रति कुंटल रुपये में खरीदा था, जिनके साथ प्रशांत द्विवेदी, आशीष द्विवेदी आये थे और सभी किसानों को 2 करोड़ रुपये की पेमेंट की चैक दे गये थे, जब सभी किसानों ने बैंक में पैसा निकालने के लिये जमा किया था, तो गेहूं खरीदने वालों के खाते में पैसा नहीं था, जिस पर चेक बाउंस हो गई, जब उनसे संपर्क किया तो उनके मोबाइल ऑफ बता रहे थे, जब किसानों ने उरई बीजेपी नगर अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी से बात की तो वह पेमेंट देने की बात कहते रहे, लेकिन किसी भी किसान का भुगतान नहीं हुआ।

यह भी देखें…तंबाकू मुक्त होंगे सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जिसके बाद सभी किसानों ने उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार वर्मा से इस षड्यंत्र की बात बताकर शिकायत की थी, जिसकी जांच कराने के बाद एसडीएम के आदेश पर किसान राजेंद्र सिंह की शिकायत पर भाजपा नगर अध्यक्ष उरई गिरीश चतुर्वेदी उनके तीन अन्य साथी के खिलाफ किसानों के साथ धोखाधड़ी करने और उनका पैसा हड़प लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में जालौन किया पर जिलाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। तदोपरांत इस पर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment