Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया रविवार को कई जगहो पर लगी भीषण आग ,लाखों रुपये का नुकसान

रविवार को कई जगहो पर लगी भीषण आग ,लाखों रुपये का नुकसान

by

कंचौसी के पास गेहूं के खेत में लगी आग

दिबियापुर । रविवार को लगी आग से 60 बीघे से ऊपर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग ने जहां गेहूं की फसल के साथ किसानों के अरमान भी खाक में बदल गए। खेतों में फसल पूरी तर तैयार होकर लहलहा रही थी और आज-कल में ही कटने वाली थी।कंचौसी गांव के पूर्वी भाग में अज्ञात कारणों से दोपहर को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक गेहूं के खेत को चपेट में ले लिया। आसपास गांवों के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर आग बुझने के बाद पहुँची ।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। परंतु तब तक प्रमोद चौबे, उमेश चौबे , प्रमोद चौबे पुत्र मोतीलाल तीन सगे भाइयों की 52 बीघा सहित सतीश शुक्ला की 6 बीघा व रामावतार डेढ़ बीघा से ऊपर की फसल राख में तब्दील हो चुकी थी। तैयार हो चुकी फसल को क्षण भर में आग की भेंट चढ़ जाने की घटना देख पीड़ित बेबसी के आंसू बहाने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे थे।घटना की जानकारी मिलते ही 112 पुलिस व कंचौसी चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह अपने हमराही ब्रजमोहन और आदेश के साथ मौके पर पहुंचे। कंचौसी गांव लेखपाल शैलेन्द्र कुमार ने बताया जली फ़सल का आकलन कर मुवाजा दिलवाया जाएगा। *

इलेक्ट्रिक की दुकान लगी आग
अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्ष्रेत्र के मुरादगंज कस्वा* के औरैया रोड स्थित निराला इलेक्ट्रॉनिक में शनिवार रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लगभग पचास हजार का नुकसान हो गया रात में पुलिस ने दुकानदार को खबर कर आग बुझाई जिससे बड़ा नुकसान बच गया
बसीम पुत्र सुलेमान खान की औरैया रोड पर निराला इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से विद्युत उपकरणों की दुकान है शनिवार रात 2 बजे गश्त करते समय स्थानीय चौकी के पुलिसकर्मियों ने दुकान के अंदर से तारो की दुर्गंध के साथ धुआं निकलते देखा तो दुकानदार के घर जाकर उसे जगाकर दुकान का शटर खुलवाया अंदर तारो के बंडलो ने आग पकड़ी हुई थी दुकानदार ओर पुलिसकर्मियों ने तुरन्त आग पर काबू पाया दुकानदार बसीम ने बताया कि आग लगना शुरू ही हुआ था अगर देर हो जाती तो दुकान में रखे टीवी फ्रिज कूलर वगैरह भी आग पकड़ लेते तो लाखों का नुकसान होता।

फफूंँद क्षेत्र के ग्राम नौली में खोखा में लगी आग
फफूंद । शनिवार की रात करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से गांँव के ही राकेश कुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र शुक्ला की खोखा पेटी में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर परिजन एवं ग्रामीण दौड़ पड़े , और गृह स्वामी ने समर सेविल चलाकर ग्रामीणों की मदद से अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा परचूनी का सामान व खोखा पेटी के अलावा पास में ही रखा भूषा , चारपाई , रजाई , गद्दा, के अलावा घर के रोशनदान , जंगला एवं दरवाजे आदि जल गये। इसके साथ ही दीवारों एवं डेंटर में दरारें पड़ गई। गृह स्वामी राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने से उसका करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

You may also like

Leave a Comment