Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मास्क चेकिंग अभियान में 171650 जुर्माना वसूला

मास्क चेकिंग अभियान में 171650 जुर्माना वसूला

by
171650 fine recovered in mask checking campaign

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में एक साथ चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

औरैया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को पूरे जिले में पुलिस टीमों ने मास्क चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना मास्क लगाए मिले 1375 लोगों का चालान काटे जाने के 171650 समन शुल्क वसूला गया । यही नहीं महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में करीब 3 दर्जन लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों की अगुवाई में रविवार को सुबह और शाम दोनों पालियों में मास्क की चेकिंग के लिए राहत अभियान चलाया गया। मास्क न लगाने व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान, समन शुल्क महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस टीमों ने लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क भी वितरित किए। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की, साथ ही कहा कि धार्मिक स्थलों में एक समय 5 से ज्यादा लोग प्रवेश न करें।

You may also like

Leave a Comment