Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सैकड़ों लोगों के बीएलओ और लेखपाल ने हेराफेरी कर वोटर लिस्ट से किए नाम गायब

सैकड़ों लोगों के बीएलओ और लेखपाल ने हेराफेरी कर वोटर लिस्ट से किए नाम गायब

by

मैनपुरी – प्रधान पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के सिर पर चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है। हर कोई चुनाव को जीतने के लिए प्रशासनिक अमला से सांठगांठ कर कहीं तो वोटर लिस्टों से नाम कटवाने में जुड़े हुए हैं तो कहीं नए वोट नहीं बनने दे रहे हैं और वह सारे हथकंडे और दांवपेच अपनाते हुए देखे जा रहे हैं जिससे आगामी होने वाले प्रधान पद के चुनाव में बाजी उनके हाथ लगे। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के तहसील कुरावली के ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम न0 कोठी में देखने को मिला। इस गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने उपजिलाअधिकारी से शिकायत करते हुए मतदाता सूची में पुनः नाम जोड़ने की मांग की है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की विपक्ष में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अरविन्द यादव जो चुनाव मैदान में उतार रहे हैं और पूर्व प्रधान भी है।

यह भी देखें…नियमों की अनदेखी करने वालों को पहनाई माला फिर काटा चालान

जिन्होंने अधिकारियो से सांठगांठ कर गांव के 95 से अधिक वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब करा दिए हैं और 35 से लेकर 50 फर्जी वोट जो उनके ही रिश्ते दार है जो इस गांव में नहीं रहते उनके वोट बनवा दिए है तो वही सैकड़ों की तादाद में नए वोटरों जिनकी उम्र आज 18 से लेकर 21 और 22 तक हो गई है। जिनको भी आज तक मतदाता सूची से नहीं जोड़ा गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्यप्त है। जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दर्जन लोगों ने शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल ही जांच करते हुए काटे गए वोटरों को सूची से जोडा और फर्जी वोट काटे जाय। इसके आलावा नए वोट भी बनवाये जाए जिससे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

You may also like

Leave a Comment