Home देशदिल्ली एनटीपीसी का बड़ा ऐलान, की जाएगी महिला इंजीनियरों के बैच की भर्ती

एनटीपीसी का बड़ा ऐलान, की जाएगी महिला इंजीनियरों के बैच की भर्ती

by
एनटीपीसी का बड़ा ऐलान, की जाएगी महिला इंजीनियरों के बैच की भर्ती
एनटीपीसी का बड़ा ऐलान, की जाएगी महिला इंजीनियरों के बैच की भर्ती

महिला समानता दिवस पर प्रवक्ता ने कहा एनटीपीसी यथासंभव लिंग अनुपात में सुधार के लिए कार्यरत

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने महिला समानता दिवस पर महिलाओं के पहले इंजीनियरिंग एक्ज़क्टिव ट्रेनी (ईईटी) बैच की भर्ती की घोषणा की। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि एनटीपीसी यथासंभव लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए कार्यरत है। समाज के प्रति ज़िम्मेदार कॉपोर्रेट संगठन होने के नाते कंपनी ने मानव अधिकार और समान अवसर का अधिकार जैसी कई नीतियों को आत्मसात किया है।

यह भी देखें : देश के इस बड़े उद्योगपति की दरियादिली ने हर किसी को बना दिया मुरीद,जानिए क्या है मामला

एनटीपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग स्नातकों का चयन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन विभाग में किया गया है। वहीं कंपनी ने निकट भविष्य में केवल महिलाओं से युक्त संचालन नियन्त्रण कक्ष की परिकल्पना की है। इस विशेष ईईटी बैच को वर्तमान में एनटीपीसी के आधुनिक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों में कस्टमाइज़्ड इंडक्शन एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी देखें : रेलवे, सड़क, बिजली, शहरी विकास, बंदरगाह,गैस एवं तेल ,वेयरहाउस जैसे क्षेत्रों में चार वर्षाें में सरकारी संपत्तियों के मुद्रीकरण से छह लाख करोड़ जुटाने की तैयारी

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी सीपत, एनटीपीसी विंध्याचल और एनटीपीसी सिम्हाद्री में स्थित ये संस्थान मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन विषयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment