Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भागवत नर को नारायण बना देती है – आचार्य केशवम

भागवत नर को नारायण बना देती है – आचार्य केशवम

by
भागवत नर को नारायण बना देती है - आचार्य केशवम
भागवत नर को नारायण बना देती है – आचार्य केशवम

कथा में प्रथम दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़

दिबियापुर। संसार में सिर्फ दो ग्रंथ ऐसे है जिन्हें श्रीमद की उपाधि दी गई है। प्रथम भगवद गीता और दूसरा श्रीमद्भागवत महापुराण | भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का मार्ग है भागवत । भागवत नर को नारायण बना देती है। यह विचार मंगलवार को औद्योगिक नगरी में बाबा परमहंस महाराज की बगिया में चल रही श्रीमद् भागवत के प्रथम दिन आचार्य केशवम जी महाराज ने श्रोताओं को सुनाये ।

यह भी देखें : प्रसूताओं की सुरक्षा के लिए एक मई से ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’

कथा में आचार्य ने आगे कहा कि मन से मनन किये नमन शब्द बने हैं। जो मानव जीवन के अंग हैं। आचार्य श्री ने कहा कि व्यक्ति को जो प्राप्त हो रहा है। उसमें ही संतोष करना चाहिए। अधिक प्राप्ति की लालशा रिश्ते और मित्रता को समाप्त करती है। कथा में श्रोताओं की भारी भीड़ में कथा का आयोजन श्री बाबा परमहंस महाराज गुरु सेवा दल समिति द्वारा किया जा रहा है रात्रि में रामकथा का भी आयोजन होता है।

यह भी देखें : मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से प्रारंभ होगी

वही 25 अप्रैल को देर शाम पूजन के बाद पहले दिन रात्रिकालीन बेला में 8 बजे से रामकथा शुरू हुई जो रात 10 बजे तक चलती रही। विश्राम 3 मई को, पूर्णाहुति एवं भंडारा 4 मई को होगा। श्रीमद भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक एवं श्रीराम कथा रात आठ बजे से दस बजे तक होगी। आयोजकों ने रेल ग्राउंड स्थित बगिया में अधिकाधिक आस्थावानों से कथा श्रवण के लिए पहुंचने का आवाहन किया है ।

You may also like

1 comment

Leave a Comment