Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश औरैया के तीन हॉटस्पॉट अब ग्रीन…

औरैया के तीन हॉटस्पॉट अब ग्रीन…

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: औरैया शहर और इससे सटे कस्बा खानपुर व दयालपुर के लिए यह अच्छी खबर है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर बनाए गए तीन हॉटस्पॉट औरैया शहर के अंतर्गत तहसील मस्जिद तथा कस्बा खानपुर व दयालपुर सोमवार देर शाम ग्रीन घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की उक्त तीनों हॉटस्पॉट क्षेत्र ( अब ग्रीन) में रहने वाले लोग जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त एरिया विशेष को ही ग्रीन घोषित किया गया है.

यह भी देखें – हेलमेट बाबा की साइकिल की सवारी कर एएसपी ने दिया लोगों को संदेश

जनपद अभी ऑरेंज जोन में ही है। बता दें कि सबसे पहले औरैया के खानपुर में तबलीगी जमात से जुड़े चार लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद इनके संपर्क में आए दयालपुर औरैया के चार अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद औरैया के तहसील मस्ज़िद क्षेत्र तथा कस्बा खानपुर व दयालपुर को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे इलाके को सील कर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे। यहां जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी सिस्टम से हो रही थी। यहां के लोग हॉटस्पॉट के प्रतिबंध हटाए जाने की मांग उठा रहे थे। जिला अधिकारी ने इन इलाकों में पिछले 28 दिनों में लिए गए रेंडम सैंपल में कोई पॉजिटिव न आने पर इन इलाकों को हॉटस्पॉट से ग्रीन करने का निर्णय लिया।

You may also like

Leave a Comment