Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आइजीआरएस शिकायत निस्तारण में औरैया टॉप 10 में

आइजीआरएस शिकायत निस्तारण में औरैया टॉप 10 में

by Tejas Khabar
आइजीआरएस शिकायत निस्तारण में औरैया टॉप 10 में

1 साल पहले 70 वें स्थान पर था डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम व जिले के लोगों को दी बधाई

औरैया। ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में औरैया जिले में यूपी में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। 1 साल पहले जिला प्रदेश में 70 में स्थान पर था। टॉप 10 जिले के शामिल होने पर जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने जिले की पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई दी है।

यह भी देखें : राममंदिर का जलाभिषेक 155 देशों से लाए जल से होगा,नईं तस्वीरें सामने आयीं,जानिए निर्माण की प्रग्रति 

पिछले दिनों शासन के अधिकारियों ने आईजीआरएस और हेल्पलाइन की रैंकिंग में टॉप 10 बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले जिले, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, विभागों, थाना, तहसील स्तर पर शिकायतों के निस्तारण और पेंडिंग रहने के आधार पर रैंकिंग तैयार की है। माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर शासन स्तर से कार्यवाही हो सकती है। शासन स्तर पर आकलन के आधार पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारियों की टॉप टेन सूची में औरैया के जिलाधिकारी को प्रदेश में नौवें स्थान पर रखा गया है |

यह भी देखें : दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, शव आते परिजनों में मचा कोहराम

जबकि 1 साल पहले जिले का 70 वां स्थान था।इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद वासियों के सहयोग और अधिकारियों की संयुक्त प्रयास, जवाबदेही से जिला आईजीआरएस निस्तारण में टॉप टेन में आया है इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। आने वाले समय में शासन की मंशा के अनुसार और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment