Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी मैनपुरी के औरंध गांव ने पेश की अनूठी मिसाल

मैनपुरी के औरंध गांव ने पेश की अनूठी मिसाल

by

दुश्मनी को रोकने के लिए पंचायत चुनाव के पहले ही करा लिए चुनाव

मैनपुरी – विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम औऱन्ध में पंचायत चुनाव से पहले अमेरिका प्राइमरी की तर्ज पर प्रधान प्रत्याशी के लिए चुनाव हुआ है। इसके लिए बाकायदा बैलेट पैपर छपवाए गए। ग्रामीणों ने मतदान किया। गांव के एक मंदिर परिसर में सोमवार को प्रधान प्रत्याशी के लिए आतंरिक चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में जीतने वाला प्रधानी का चुनाव लड़ेगा। ग्रामीणों ने सोमवार को प्रधान प्रत्याशी के लिए चुनाव कराया। दरअसल, ग्राम पंचायत औरंध के बुजुर्गों का कहना है कि कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे तो सभी तो जीत नहीं हासिल कर पाएंगे। इसे लेकर आपस में रंजिश जरूर हो जाएगी। ऐसे में लंबे मंथन के बाद ग्रामीणों ने प्रत्याशी चयन के लिए मतदान कराने का निर्णय लिया।आंतरिक चुनाव के लिए बाकायदा तीन प्रत्याशियों के फोटोयुक्त मतपत्र छपवाए गए।

इसमें गांव निवासी सत्यपाल सिंह, सुनील चौहान और अखंड प्रताप ने बतौर प्रधान प्रत्याशी के लिए दो-दो हाथ किए। सोमवार दोपहर एक बजे तक पांच स्थानों पर चले मतदान में कुल 1138 ग्रामीणों ने प्रधान प्रत्याशी के चयन के लिए मतदान किया।शाम तक गांव स्थित मंदिर पर वोटों की गिनती की गई। इसमें अखंड प्रताप को 724, सत्यपाल को 384 और सुनील चौहान को केवल 30 मत प्राप्त हुए। इसके बाद गांव के बुजुर्गों ने अखंड प्रताप को प्रधान प्रत्याशी चुने जाने का निर्णय लिया। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि इस चुनाव नतीजे के विरुद्ध अगर कोई प्रधानी चुनाव लड़ता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा।

ग्राम पंचायत औरंध में 12 गांव और मजरे शामिल हैं। कई बार औरंध गांव में अधिक प्रत्याशी होने से दूसरे गांव का प्रत्याशी प्रधान चुना गया। गांव के ही प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव के त्रिभुवन सिंह चौहान, दरोगाजी और अमर सिंह चौहान ने यह पहल की है। त्रिभुवन सिंह चौहान का कहना है कि अब गांव से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा।

You may also like

Leave a Comment