Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा

पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा

by
पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा
पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा

बड़ी मात्रा में बने व अध बने असलहे बरामद

फर्रुखाबाद । जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : चोर गिरोह के 3 सदस्य चोरी के माल सहित गिरफ्तार

स्वाट टीम प्रभारी रामबाबू ने थानाध्यक्ष जहानगंज व अपनी टीम के साथ छापेमारी कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जिसमें एक व्यक्ति को बने, अधबने असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर थाना मऊदरवाजा अंतर्गत कुईंयाबूट निवासी मजहव सिंह पुत्र कबूल सिंह को जंगल कोरी खेड़ा के पास अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सात 315 बोर के तमंचे, तीन 12 बोर के तमंचे, एक 315 बोर का अधवना तमंचा, एक 315 बोर व दो 12 बोर के कारतूस बरामद किये हैं।

यह भी देखें : इटावा में संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय बच्चे ने लगाई फांसी, मौत

इसी के साथ पुलिस ने शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा है। पुलिस  अधीक्षक  डा0 अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, जिस पर असलहों की मांग बढ गई है। इसीलिए वह अवैध असलहे बनाकर खासे दामों में बेंचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस टीम की प्रसंसा करते हुए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी देखें : ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, 2 से अधिक बच्चे वाले उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर लगेगी रोक- सूत्र

You may also like

Leave a Comment