Home देश बच्ची को बचाने सेना को बुलवाया गया : शिवराज

बच्ची को बचाने सेना को बुलवाया गया : शिवराज

by Tejas Khabar
बच्ची को बचाने सेना को बुलवाया गया : शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि सीहोर जिले में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची के बचाव कार्य के लिए सेना पहुंच रही है। श्री चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची की लगातार निगरानी हो रही है। बच्ची वाइब्रेशन के कारण और नीचे चली गई है। उन्होंने बताया कि उसे बचाने के लिए सेना पहुंच रही है।

यह भी देखें : व्यापारियों के बीच आकर मिलता है सुकून_ इंदर सिंह

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से काम कर रहे थे, लेकिन अहसास हुआ कि सेना से बचाव कार्य और तेज होने की संभावना है। बच्ची को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश है। भगवान से पूरे अभियान को सफल होने की कामना कर रहे हैं। सीहोर जिले के मुंगावली गांव में कल दोपहर लगभग तीन साल की बच्ची सृष्टि कुशवाह घर के बाहर एक खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची लगभग 40 फीट पर जा फंसी थी, लेकिन बाद में राहत कार्यों के दौरान हुए वाइब्रेशन के कारण वह और गहराई में जा फंसी है।

You may also like

Leave a Comment