प्रयागराज । प्रयागराज में लोकसेवा आयोग गेट पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर लीक के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का सामान्य ज्ञान और हिन्दी प्रश्न पत्र का पेपर एक दिन पहले 10 तारीख को लीक हो गया था।
यह भी देखें : नारी शक्ति के योगदान के बिना देश का विकास नहीं _ लक्ष्मी नारायण चौधरी (कैबिनेट मंत्री)
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि पेपर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर लीक हो गया है तो ऐसे में पूरी परीक्षा ही संदिग्ध हो गई है। आयोग को समय रहते इस परीक्षा को रद्द करना चाहिए। प्रतियोगी छात्रों ने जांच एजेंसी पर संदेह व्यक्त किया है। गौरतलब है कि आयोग ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। साथ ही आयोग अपने स्तर से भी इसकी जांच करवा रहा है।