Home देशदिल्ली अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

by
अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले अग्नि वीरों को केंद्रीय पुलिस बलों तथा असम राइफल्स में भर्ती के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी। श्री शाह ने बुधवार को ट्वीट कर अग्नीपथ योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह योजना दूरदर्शी और और युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने अग्नि वीरों को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्रीय पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती के मामले में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।

यह भी देखें : सत्येंद्र जैन को नही मिली राहत, कोर्ट ने कस्टड़ी अवधि बढ़ाई

उन्होंने कहा, “अग्निपथ योजना’ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी जी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है। इसी संदर्भ में आज गृह मंत्रालय ने इस योजना में चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।”एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पायेंगे।

यह भी देखें : भाजपा, आरएसएस की वजह से भारत को विश्व मे शर्मिंदगी उठानी पड़ी-कांग्रेस

इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है।”उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ नाम की नई योजना शुरू करने को मंजूरी दी थी।

You may also like

Leave a Comment