Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पैसेंजर ट्रेन में 7 वर्षीय बच्चे को ढूढकर जीआरपी फफूंद ने परिजनों को किया सुपुर्द ,बच्चा पाकर परिजनो ने खुशी जताई

पैसेंजर ट्रेन में 7 वर्षीय बच्चे को ढूढकर जीआरपी फफूंद ने परिजनों को किया सुपुर्द ,बच्चा पाकर परिजनो ने खुशी जताई

by Tejas Khabar
पैसेंजर ट्रेन में 7 वर्षीय बच्चे को ढूढकर जीआरपी फफूंद ने परिजनों को किया सुपुर्द ,बच्चा पाकर परिजनो ने खुशी जताई

दिबियापुर (औरैया)। मंगलवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी चौकी प्रभारी जय किशोर को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि टूंडला से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन न0-4188 में अहमदरजा नाम का एक बच्चा उम्र लगभग 7 वर्ष चला गया है जिसके परिजन फिरोजाबाद में रह गए हैं सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी ने तत्काल पैसेंजर ट्रेन नंबर 4188 में नियुक्त स्कॉर्ट में नियुक्त आरक्षी सुखबीर सिंह व संजीव कुमार को तत्काल सूचना से अवगत कराया और बच्चे को खोजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए |

यह भी देखें : दिबियापुर पुलिस ने 13 लाख रुपये की टप्पेबाजी/धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भण्डाफोड कर गैंग के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जब ट्रेन फफूंद स्टेशन पर आई तो दोनों स्कॉट कर्मचारियों व प्लेटफार्म ड्यूटी कांस्टेबल दिलीप कुमार के द्वारा उपरोक्त बच्चे को ट्रेन 04188 से खोज कर चौकी पर लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई कुछ समय बाद बच्चे के पिता अनीस पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सिसोलर थाना सिसोलर जिला हमीरपुर चौकी जीआरपी फफूंद पर उपस्थित हुए और अपने 7 वर्षीय बच्चे को पाकर राजकीय रेलवे पुलिस की पुलिस की भरपूर प्रशंसा की गयी है

You may also like

Leave a Comment