मुम्बई: बाहुबली फ़िल्म के अपार सफलता के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक और धमाका करने जा रहे है। बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो प्रभास को नहीं जानते होंगे। सुपर स्टार प्रभास ने बाहुबली फिल्म के जरिये लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। प्रभास अब बॉलीवुड एक्टर्स के साथ भी फिल्में कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म कर चुके प्रभास अब जल्द ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। जी हां इस बात की जानकारी प्रभास ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए दिया।
गौरतलब हो कि प्रभास श्रद्धा कपूर के साथ शाहू में काम कर चुके हैं जो फिल्म काफी हिट साबित हुई थी उसके बाद प्रभास एक और फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया था। दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के लिए प्रभाव काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और प्रभास अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर सकते हैं। अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म तेलुगू में होगी, जिसे हिंदी और तमिल में भी डब किया जाएगा।
यह भी देखें…रिया चक्रवर्ती ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो इंस्टाग्राम यूजर्स पर दर्ज कराया केस
प्रभास एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है बॉलीवुड में तो उन्होंने सबसे पहले दीपिका पादुकोण का नाम लिया था। अब ऐसे में प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के लिए एक्साइटिड तो होंगे ही। हालांकि फिल्म के नाम और अन्य कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दीपिका पादुकोण की तरफ से भी अभी ऐसा कुछ नहीं सुना गया है। अगर दीपिका और प्रभास की ये फिल्म ग्राउंड पर आती है तो यह पहली बार होगा जब दोनों एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे।
यह भी देखें…“कुमकुम भाग्य” टीवी सीरियल के शूटिंग के दौरान सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे लीड एक्टर शब्बीर
हालांकि प्रभास अपने प्रोजेक्ट राधेश्याम को लेकर बिजी हैं उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले राधेश्याम का पोस्टर शेयर किया था। इस फिल्म में प्रभास अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। हालांकि प्रभास की पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में की जाती है। अबे बार फिर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक 30 सेकंड का वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है कि वह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ एक नए प्रोजेक्ट में काम करने वाले है।