Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ राजौरी में शहीद पैरा कमांडो सचिन को योगी ने दी श्रद्धांजलि

राजौरी में शहीद पैरा कमांडो सचिन को योगी ने दी श्रद्धांजलि

by Tejas Khabar
राजौरी में शहीद पैरा कमांडो सचिन को योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो सचिन लौर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री योगी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जनपद अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो श्री सचिन लौर जी को विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति। ”

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शहीद सचिन लौर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। श्री योगी ने शहीद सचिन लौर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

यह भी देखें : विद्यार्थी स्मार्टफोन का प्रयोग अपने ज्ञानवर्धन हेतु करें_ राघव मिश्रा

गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल के नगरिया गोरौला गांव निवासी पैरा कमांडो सचिन लौर 2019 में सेना में भर्ती हुए थे। सचिन 2021 में स्पेशल फोर्स में कमांडो बने। वर्तमान में वह राजौरी में पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे। बुधवार को आतंकियों से लोहा लेते वक्त वह वीरगति को प्राप्त हो गये। अगले महीने 08 दिसंबर को सचिन की शादी होने वाली थी।

You may also like

Leave a Comment