Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ युवाओं को टैबेलेट, स्मार्ट फोन वितरित करेगी योगी सरकार-3000 करोड़ का आएगा खर्च

युवाओं को टैबेलेट, स्मार्ट फोन वितरित करेगी योगी सरकार-3000 करोड़ का आएगा खर्च

by
युवाओं को टैबेलेट, स्मार्ट फोन वितरित करेगी योगी सरकार-3000 करोड़ का आएगा खर्च
युवाओं को टैबेलेट, स्मार्ट फोन वितरित करेगी योगी सरकार-3000 करोड़ का आएगा खर्च

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिये उन्हे टैबलेट और स्मार्ट फोन से लैस करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना को मंजूरी प्रदान की गई । इस निर्णय से सरकार पर प्राथमिक रूप से 3000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ने की संभावना है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्ट फोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने से न केवल वह अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे, बल्कि उसके बाद विभिन्न सरकारी या गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इसका सदुपयोग करसकेंगे। इस योजना से प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा।

यह भी देखें : इटावा में लापता जीजा-साली के क्षतविक्षत हालत में शव बरामद

उन्होने कहा कि सेवा मित्र पोर्टल कौशल विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से विभिन्न कुशल कारीगरों को पंजीकृत कराकर चिन्ह्ति एजेन्सियों के माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे प्लम्बर,कारपेण्टर,नर्स, इलेक्ट्रीशियन, एसी मैकेनिक आदि जनसामान्य को प्रदान की जा रही हैं। यह प्रस्तावित है कि उन्हें भी टैबलेट/स्मार्ट फोन प्रदान करा दिए जाएं।
प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से शामिल किया सकेगा। किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन्स प्रदान किए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट/स्मार्ट फोन के वितरण के समय लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण तथा चरणबद्ध क्रय के सम्बन्ध में भी निर्णय यथासमय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा।

यह भी देखें : महिला अधिकारी के अभद्र व्यवहार पर भड़के बी डी सी

उन्होने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन माध्यमों से ही शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखा जाना सम्भव हो सका है, जिससे छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण की अपरिहार्य आवश्यकता हर स्तर पर अनुभव की गई है। युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन करना, उनके लिए कोचिंग/प्रशिक्षण प्राप्त करना अथवा किसी अन्य रोजगार में आवेदन करने आदि के लिए भी डिजिटल माध्यमों का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है।

यह भी देखें : किसानों की हत्या के आरोपी मंत्री पुत्र आशीष की गिरफ्तारी को लेकर टिकैत का अल्टीमेटम

तकनीकी एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा भी अपने अध्ययनरत छात्रों को शिक्षण सामग्री, ट्यूटोरियल लेक्चर इत्यादि का वितरण एवं प्रसारण भी ऑनलाइन माध्यमों से ही किया जा रहा है। इण्टरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से डेटा एक्सेस की सुविधा को भी सस्ती दरों पर प्राप्त किया जा सकता है। अतः प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाए जाने के लिए उन्हें स्मार्ट फोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करते हुए सशक्त एवं समर्थ बनाए जाने के लिए उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है।

यह भी देखें : हत्यारोपी ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील को नहीं मिली जमानत, छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में जेल में बंद है पहलवान

You may also like

Leave a Comment