Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ योगी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

योगी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

by Tejas Khabar
योगी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा “ उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

यह भी देखें : प्रधानमंत्री के खिलाफ गुब्बारे छोड़ने की योजना बनाने के आरोप में कांग्रेसी गिरफ्तार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनायें देते हुये एक्स पर लिख “ उत्तर प्रदेश राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत माननीय जनप्रतिनिधियों का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास का प्रमाण है एवं डबल-इंजन की भाजपा सरकार की जनसेवा एवं गरीब कल्याण की प्रभावशाली नीतियों की जीत है।” गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट पड़े, फिर देर शाम मतगणना हुई। इसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी आठों प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, आरपीएन सिंह, साधना सिंह, नवीन जैन, संजय सेठ ने जीत दर्ज की।

You may also like

Leave a Comment