- पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद। थाना क्षेत्र के ग्राम देवरपुर में एक मजदूर का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ सुबह ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम 5 बजे वह घर से निकला था । पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर सरैया निवासी 41 वर्षीय संजीत कुमार पुत्र राम भरत मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को वह औरैया मजदूरी करने गया था लेकिन काम नहीं मिला जिसके चलते वह दोपहर में घर वापस आ गया। शाम 5 बजे वह गांव देवरपुर में बाजार करने गया था लेकिन देर रात्रि तक वह घर पर वापस नहीं आया।
यह भी देखें : डीएम,एसपी ने जरुरतमंद बच्चों को मिठाई
सुबह फफूंद औरैया मार्ग पर देवरपुर गांव से 500 मीटर आगे औरैया की तरफ रोड की दायी ओर सन्दिग्ध अवस्था में उसका शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का 23 वर्षीय पुत्र मोहित एवम 17 वर्षीय पुत्री निशा अपनी माँ शर्मीला के साथ में ननिहाल गांव उरेंग थाना बकेवर विगत 3 दिन पूर्व गये हुये थे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भरत पासवान ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।