- दिबियापुर के ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में बेटे के साथ जा रही महिला की मौत
- डीएफसी रेल लाइन पर मजदूर मालगाड़ी से कटा
- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। जिले क दिबियापुर क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक महिला व एक मजदूर की मौत हो गई। महिला की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई जबकि मजदूर की ट्रेन से कटकर जान चली गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार देर शाम दिबियापुर में कैनाल रोड निवासी बाइक पर बैठकर जा रही एक महिला को नगर के ओवर ब्रिज पर पर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में परिजन उसे लखनऊ अस्पताल ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। थाने में दर्ज कराए मामले में मृतका के बेटे कैनाल रोड निवासी शैलेंद्र कुमार ने बताया वह शुक्रवार शाम अपनी मां राम दर्शनी 50 वर्ष पत्नी रविंद्र कुमार को बाइक पर बिठाकर के बेला रोड की तरफ जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज पर एक ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मां गंभीर रूप से
यह भी देखें: साइबर सेल ने ठग से 50 हजार रुपए कराए वापस,पीड़ित खुशी से झूम उठा
घायल हो गई उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार कर रेफर कर दिया वह अपनी मां को उपचार के लिए लखनऊ ले गया जहां उपचार के दौरान उसकी मां की मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एक अन्य हादसे में दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट भट्टा बस्ती निवासी एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।भट्टा बस्ती निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मनोज कुमार की पश्चिमी आउटर सिंगल के निकट डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है।