Tejas khabar

डीएम,एसपी ने जरुरतमंद बच्चों को मिठाई

डीएम,एसपी ने जरुरतमंद बच्चों को मिठाई

डीएम,एसपी ने जरुरतमंद बच्चों को मिठाई

औरैया। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता कर दीपो के उत्सव दीपावली की बधाईयां दी तथा समस्त जनपद वासियों को भाईचारे व धूमधाम से त्यौहारों को मनाने की अपील की। साथ ही मादक पदार्थों व जुआं आदि गलत गतिविधियों से बचते हुए त्यौहारों को शांति पूर्वक तथा स्वयं व अपने आस-पास के लोगो को सुरक्षित रखते हुए आतिबाजी का कम से कम प्रयोग करने की अपील की। वही डीएम,

यह भी देखें: दिबियापुर में ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, मजदूर ट्रेन से कटा

एसपी ने उपस्थित जरुरतमंद बच्चों को मिठाई, उपहार व पटाखे वितरित कर उनके साथ दीप जलाकर दीपावाली पर्व को मनाया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित समेंत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उधर दीपावली पर्व पर थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को मिठाई, उपहार व पटाखे वितरित किया साथ ही उन्हें त्योहारों को सुरक्षित रहते हुए मनाने की अपील की।

Exit mobile version