- उपहार व पटाखे वितरित कर दीप जलाकर दीपावाली पर्व को मनाया
- जनपद वासियो को दीपावली की दी बधाई
औरैया। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता कर दीपो के उत्सव दीपावली की बधाईयां दी तथा समस्त जनपद वासियों को भाईचारे व धूमधाम से त्यौहारों को मनाने की अपील की। साथ ही मादक पदार्थों व जुआं आदि गलत गतिविधियों से बचते हुए त्यौहारों को शांति पूर्वक तथा स्वयं व अपने आस-पास के लोगो को सुरक्षित रखते हुए आतिबाजी का कम से कम प्रयोग करने की अपील की। वही डीएम,
यह भी देखें: दिबियापुर में ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, मजदूर ट्रेन से कटा
एसपी ने उपस्थित जरुरतमंद बच्चों को मिठाई, उपहार व पटाखे वितरित कर उनके साथ दीप जलाकर दीपावाली पर्व को मनाया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित समेंत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उधर दीपावली पर्व पर थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को मिठाई, उपहार व पटाखे वितरित किया साथ ही उन्हें त्योहारों को सुरक्षित रहते हुए मनाने की अपील की।