Home » अजीतमल में महिला के हत्यारोपी को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

अजीतमल में महिला के हत्यारोपी को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

by
अजीतमल में महिला के हत्यारोपी को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुरैना की रहने वाली किरण देवी पत्नी संजू थी,तीन दिन पहले मिला था शव

औरैया। अजीतमल कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को एक हत्यारोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्यारोपित ने महिला की हत्या की थी। बीते 1 सितंबर को बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला विद्यानगर में हाइवे से 100 मीटर दूर कब्रिस्तान के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था। साड़ी पहने हुए महिला के गर्दन में साड़ी का फंदा था। चेहरे पर खून लगा था। पैर में बिछिया पायल आदि श्रंगार का सामान पहने थी। पास ही खुला हुआ पर्स पड़ा था । श्रृंगार के सामान के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री और 220 रुपए बरामद हुए थे। पुलिस ने आसपास जनपदों सहित पड़ोसी प्रदेशों में भी तलाश के लिए महिला की फोटो भेजकर चस्पा करवाई थी।

यह भी देखें : जागरूकता पोषण रैली निकाल कर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश

ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। शव को 72 घंटे के लिए शिनाख्त कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस रखा था। पुलिस सीसीटीएनएस, सर्विलांस आदि के माध्यम से हत्यारोपी तक पहुंचने और महिला की शिनाख्त में जुटी थी । पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि कुछ नंबर मध्य प्रदेश के वीटीएस पर आए थे। जिससे मध्य प्रदेश से संपर्क किया गया। पुलिस गश्त के दौरान भीखेपुर गांव के पास खंडहर पड़े होटल के पास खड़े एक युवक को पुलिस ने शक के आधार पर रोका। तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में युवक के सीधे पैर में गोली लगी। उसके पास से तमंचा और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

यह भी देखें : सभी अधिकारी कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर संबंधित कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करे – मानवेन्द्र सिंह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद मोबाइल बीते 1 सितंबर को मृत मिली महिला का है। महिला मध्य प्रदेश जिले मुरैना जिला की रहने वाली किरन पत्नी संजू है। आरोपित द्वारा एक बार गलत काम करने के बाद पुनः दोबारा से गलत काम करने के लिए महिला से कह रहा था। न मानने पर साड़ी से गले में फंदा लगाकर कस दिया। जिससे महिला की मौत हो गई महिला के स्वजनों को सूचना दी गई। घायल हुए हत्यारोपी बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला नवीन नगर निवासी शमीम उर्फ कल्लू मंसूरी पुत्र मुदीर खान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रिम्स सैफई रेफर कर दिया है।

यह भी देखें : रायसेन में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मृत्यु

आरोपित हाइवे पर एक पेट्रोल पंप के पास टायर पंचर की दुकान किए है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस व मृतिका महिला का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी प्रवीन कुमार,प्र0नि0 थाना अजीतमल मुकेश बाबू चौहान मय टीम आदि है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News