Tejas khabar

विधवा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

विधवा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

विधवा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर अड्डा में एक विधवा को गांव के दबंग और उसके परिवार ने मारपीट कर दी। विधवा का आरोप दबंग उसकी आये दिन मारपीट करता है। लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही नही करती है। जिस कारण उसके हौसले बुलंद है। अब मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है।

यह भी देखें : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न कार्यकम होगे आयोजित

जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर अड्डा निवासिनी विधवा विमला देवी पत्नी स्व राजू ने बताया कि उसके पति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी। उसके दो पुत्र और तीन पुत्रियां है। जो छोटे – छोटे है। पति की मौत के बाद वह मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करती है। गांव का ही जयवीर पुत्र श्री राम आये दिन शराब पीकर गाली – गलौज और मारपीट करता है।

यह भी देखें : सर्राफा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी : 20 ग्राम सोने का जेवरात किया पार

गुरुवार की शाम जयवीर शराब के नशे में आया और मारपीट करने लगा। और उसे पटक दिया। उसी बीच वह बच कर घर आ गयी तो जयवीर की माँ व बहुये सरोजनी , शिवानी और जयवीर आ गया और फिर उसे पीटा। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। घटना की तहरीर विधवा महिला ने कोतवाली में दी है। इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। जानकारी कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version