Tejas khabar

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न कार्यकम होगे आयोजित

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न कार्यकम होगे आयोजित

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न कार्यकम होगे आयोजित

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 17 सितम्बर 2022 से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर विभिन्न विभागों से संबंधित गतिविधियों का उत्तरदायित्व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए भव्यता से कार्यक्रमों को आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले 15 दिन सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लड बैंको में रक्तदान शिविर, 18 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क परीक्षण शिविर/स्वास्थ्य मेला, 19 सितम्बर को पार्टी संगठन एवं सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पुस्तक प्रदर्शनी, 20 सितम्बर को नगर विकास/पंचायती राज/ग्राम विकास द्वारा सार्वजनिक स्थल/नगरीय निकाय में वार्ड/ग्राम पंचायत स्वच्छता स्तर अभियान, 21 सितम्बर को नगर विकास/पंचायती राज/ग्राम विकास द्वारा सभी पूर्ण/निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान, 22 सितम्बर को नमामि गंगे विभाग द्वारा ‘जल ही जीवन है’ ‘‘कैच द रैन’’ अभियान के बारे में जागरूकता अभियान, 23 सितम्बर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा लोकल उत्पादों एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ओ0डी0ओ0पी0/वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी का आयोजन, 24 सितम्बर को दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम, 25 सितम्बर को संस्कृति/सूचना/पंचायती राज विभाग द्वारा पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय जयंती मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण, 26 सितम्बर को बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा/संस्कृति विभाग द्वारा विविधता में एकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश जनपद में रहने वाले अन्य प्रान्त के लोगो को आमंत्रित कर उनके सांस्कृतिक विरासत पर बल एवं स्कूल कालेजों में विविधता में एकता पर आधारित कार्यक्रम, 27 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा शुभकामना/अभिनन्दन पत्र, 28 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवी सम्मलेन, 29 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प, 30 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनने हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा समस्त पोलिंग बुथों पर पॉच-पॉच वृक्ष लगाये जाने का कार्यक्रम,02 अक्टूबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम विभाग द्वारा गॉधी जयन्ती पर खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान विषयक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

यह भी देखें : सर्राफा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी : 20 ग्राम सोने का जेवरात किया पार

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी देखें : वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगितायें सम्पन्न

Exit mobile version