Tejas khabar

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगितायें सम्पन्न

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगितायें सम्पन्न

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगितायें सम्पन्न

गेल के दिव्यम ने पाया प्रथम स्थान
——————————————–
महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली औरेया जनपद स्तरीय प्रतियोगताएं आज श्री संस्कृत महाविद्यालय औरैया में सम्पन्न हुईं , कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिषविद शिवनाथ पांडेय ने की और मुख्य अतिथि औरैया जनपद के जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रशेखर मुख्य अतिथि रहे। जिले के विभिन्न विद्यालय -महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों ने में संस्कृत गीत में 47 ,श्लोकांतक्षरी में 23 तथा संस्कृत भाषण में 7 में प्रतिभाग किया। गीत प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गिरिजा शंकर शास्त्री पूर्व प्रवक्ता जनता इंटर कॉलेज अजितमल व दीप कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता ब्रह्म संस्कृत विद्यालय क्योंटरा रहे ,श्लोकांतक्षरी प्रतियोगता में निर्णायक की भूमिका शिवनाथ पांडेय पूर्व डाइट प्रवक्ता अजीतमल एव डॉ अशोक द्विवेदी प्रधानाचार्य ब्रह्म संस्कृत विद्यालय क्योंटरा रहे इसी क्रम में संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में डॉ प्रवीणा देवी असि. प्रोफेसर जनता महाविद्यालयअजीतमल व डॉ प्रीति वाढवानी असि.प्रोफेसर तिलक महाविद्यालय औरैया ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।

यह भी देखें : औद्योगिक नगरी के दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ किए, पुलिस जांच में जुटी

प्रतियोगिता संयोजक डॉ गोविन्द द्विवेदी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे निर्णायकों को बहुत मसक्कत करनी पड़ी ।निष्कर्षतः गीत प्रतियोगता में पथम स्थान श्रीसंस्कृत कॉलेज के उत्तर मध्यमा द्वतीय वर्ष के छात्र प्रवीण पाल ने द्वितीय स्थान सुदिति ग्लोबल अकेडमी की छात्रा शाम्भवी ने तथा इसी विद्यालय की छात्रा हुदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।श्लोकांतक्षरी में डी ए वी गैल दिबियापुर के छात्र दिव्यम ने प्रथम, तिलक इंटर कॉलेज की शिवांशी मिश्रा ने द्वितीय तथा श्रीसंस्कृत कॉलेज औरैया की छात्रा ने अक्षिता पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में जनता महाविद्यालय अजीतमल की छात्रा स्नेहा ने प्रथम,तिलक महाविद्यालय की छात्रा आयुषी चतुर्वेदी ने द्वतीय व श्रीसंस्कृत महाविद्यालय के छात्र मनीष मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रशेखसर मालवीय ने कार्यक्रम के सुंदर व प्रभावी संयोजन के लिये जिला संयोजक डॉ गोविन्द द्विवेदी की प्रशंसा एवं सभी विद्यार्थियों की उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्कृत हमारे समाज की रीढ़ है इसके संवर्धन संरक्षण के लिये शिक्षक समाज को आगे आना चाहिए इसके उपरांत प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त व अन्य सभी प्रतिभागी मुख्यातिथि से प्रमाणपत्र प्राप्त कर झूम उठे।अंत मे महाविद्यालय की प्राचार्य सन्ध्या शुक्ला ने आये हुए सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के औरैया जनपद के अध्यक्ष सुनील मिश्र के पी सिंह अमित त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी ,डॉ मंजरी पांडेय ,प्रीति द्विवेदी आलोक मिश्र कृष्णचंद सावरन हरिओम अवस्थी समेत अनेक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल सन्चालन महाविद्यालय के विद्यार्थी गोपाल पांडेय ने किया

Exit mobile version