Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद बारात चढ़ते वक्त दूल्हा और बारातियों के मारपीट

बारात चढ़ते वक्त दूल्हा और बारातियों के मारपीट

by
बारात चढ़ते वक्त दूल्हा और बारातियों के मारपीट
बारात चढ़ते वक्त दूल्हा और बारातियों के मारपीट
  • बरातियों ने भी बोलेरो सवार युवकों के साथकी मारपीट
  • घायल दूल्हे को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती

फर्रुखाबाद | बारात चढ़ते वक्त कुछ लोगों ने दूल्हा और बरातियों के साथ मारपीट कर दी। बरातियों ने भी बोलेरो सवार युवकों के साथ मारपीट की। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बोलेरो सवार युवक भाग निकले। घायल दूल्हे और बोलेरो सवार युवक को लोहिया अस्पताल लाया गया। बाद में पुलिस अभिरक्षा में बरात चढ़वाई गई।

यह भी देखें : आपन अ‌र्घ्य स्वीकार करी देवता आ पूरा करी मनसा हमार

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोको रोड अंधेरी बाग निवासी महेंद्र वाल्मीकि की पुत्री साहिबा की बरात राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर से आई थी। देर रात करीब 9.45 बजे बरात चढ़ रही थी। इस दौरान दूल्हा कुलदीप वाल्मीकि रथ पर सवार था और बराती नाच रहे थे। इस दौरान बोलेरो सवार युवकों का विवाद बरातियों से हो गया। बात बढ़ी तो जमकर गालीगलौज होने लगी। देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान बीचबचाव करने आया दूल्हा कुलदीप को भी पीट दिया गया। इससे वह चुटहिल हो गया।

यह भी देखें : दुकानदार को तमंचा दिखाकर गुल्लक से नकदी लेकर फरार हुए लुटेरे

मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद कोतवाली का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बोलेरो सवार युवक सौरभ सिंह निवासी न्यू इंदिरा कालोनी फतेहगढ़ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उधर दूल्हा कुलदीप और उसके अंगूरीबाग निवासी रिश्तेदार भूरा वाल्मीक को भी लोहिया अस्पताल लाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद वह चले गए। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि साइड को लेकर विवाद हुआ है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। लूटपाट का आरोप गलत है। बरात सकुशल चढ़वा दी गई है। मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment