Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद गेहूं काट रहे किसान खेतों से अनजाने में खतरनाक जंगली जानवर के बच्चे घर उठा लाए

गेहूं काट रहे किसान खेतों से अनजाने में खतरनाक जंगली जानवर के बच्चे घर उठा लाए

by
गेहूं काट रहे किसान खेतों से अनजाने में खतरनाक जंगली जानवर के बच्चे घर उठा लाए
गेहूं काट रहे किसान खेतों से अनजाने में खतरनाक जंगली जानवर के बच्चे घर उठा लाए
  • जंगली जानवर के बच्चे मिलने की खबर पर तमाशाबीनों की भीड़ जुटी
  • सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम दोनों बच्चों को कब्जे में लेकर गई
  • कानपुर चिड़ियाघर भेजे जाएंगे लकड़बग्घे के दोनों बच्चे

खबर यूपी के फर्रुखाबाद जिले से है, यहां खेत में गेहूं काट रहे ग्रामीण दो जंगली जानवरों के बच्चों को पकड़ कर अपने घर ले आए । सूचना मिलने पर जंगली जानवरों के बच्चों को देखने के लिए आसपास के इलाके से काफी तादात में भीड़ जमा हो गई ।
बताया जाता है कि थाना कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर के पास दौलतपुर गांव में ग्रामीण गेहूं की फसल काट रहे थे, तभी गेहूं की फसल में ग्रामीण नन्हे व जितेंद्र को दो जंगली जानवरों के बच्चे दिखाई दिए। जंगली जानवर के बच्चे देख कर और भी किसान आसपास के खेतों से मौके पर पहुंचे। ग्रामीण बच्चों को उठाकर गांव ले आए और जंजीर से बांधकर तमाशा करने लगे तो वही जानवरों के बच्चे मिलने की सूचना पर काफी तादाद में भीड़ जमा होने लगी ।

देखने वाले दूर-दूर से लोग आने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि वह दोनों बच्चों को देखकर अपने घरों में पालने के लिए उनको उठा लाए, उनको यह जानकारी नहीं थी कि किस जानवर के बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । टीम दोनों जंगली जानवरों को अपने कब्जे में लेकर फर्रूखाबाद के आवास विकास वन विभाग ऑफिस ले आई। वन प्रभागीय अधिकारी डीके उपाध्याय ने बताया कि यह बच्चे जंगली जानवर लकड़बग्घा के हैं जो बहुत ही खतरनाक और मांसाहारी होते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को भी मौका लगने पर उठा ले जाते हैं। इनको कानपुर चिड़ियाघर में भेजने के लिए बात की गई है। कागजी कार्रवाई पूरी कर आदेश लेकर इन दोनों को चिड़ियाघर में भेजा जाएगा, तब तक इनकी देखभाल हमारे वन विभाग के कर्मचारी करेंगे 

You may also like

Leave a Comment