Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मतदान केंद्रों पर तैयार किये जा रहे वालेंटियर्स, जो गांवों में मतदाताओं को जागरूक कर भेजेंगे बूथों तक

मतदान केंद्रों पर तैयार किये जा रहे वालेंटियर्स, जो गांवों में मतदाताओं को जागरूक कर भेजेंगे बूथों तक

by
मतदान केंद्रों पर तैयार किये जा रहे वालेंटियर्स
मतदान केंद्रों पर तैयार किये जा रहे वालेंटियर्स

औरैया। जनपद की तीनों विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर आगामी 7, 13, 21 व 27 नवम्बर 2021 को शुरू हो रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों में वालेंटियर्स बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। स्वीप कोर कमेटी के सदस्य सुरेश मिश्रा ने बताया कि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों और छात्राओं को वालेंटियर्स बनाकर अभियान को सफल बनाया जाएगा।

यह भी देखें : जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 व 31 को जिला मुख्यालय पर

वालेंटियर्स के रूप में कार्य करने वाले छात्र/ छात्राएं न केवल अपना बल्कि अपने गांवों के ऐसे लोगों को भी उक्त तिथियों में बूथ तक पहुंचाएंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या फिर 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी होने वाली है। सुरेश मिश्रा ने बताया कि कॉलेजों में जाकर स्वीप कोर कमेटी के सदस्य लगातार छात्र/ छात्राओं और अध्यापकों के साथ साथ कॉलेज प्रबंध तंत्र से संपर्क कर रहे हैं। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए छात्र/ छात्राओं में विशेष अभिरुचि दिखाई दे रही है।

यह भी देखें : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का युवा शक्ति संवाद 31 को औरैया में ,स्वागत की तैयारियां पूरी

You may also like

Leave a Comment