औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र किये जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही आगामी 1अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है। आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा 1 अगस्त को जनपद के तिलक महाविद्यालय में मतदाताओं की आधार एकत्र किए जाने से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 7 अगस्त (रविवार) एवं 21 अगस्त (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।
यह भी देखें: अलग अलग क्षेत्रों मे नाजायज तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
उन्होंने निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले विशेष कैम्प दिवस पर आधार नम्बर एकत्र किए जाने से संबंधित कार्यवाही के मुख्य बिन्दुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर समुचित संख्या में फार्म-6बी की व्यवस्था की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि इन फार्मों की कमी न हो। उक्त के अतिरिक्त यदि विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाए तथा संबंधित फार्मों को भरने में उनकी सहायता की जाए। विशेष कैम्प के आयोजन की व्यवस्था पर समुचित ध्यान दिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही का सतत् पर्यवेक्षण करेगें। विशेष कैम्प के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और वह आधार नम्बर एकत्रीकरण के इस अभियान में प्रतिभाग कर सके। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित करते हुए इस विशेष कैम्प के आयोजन की तिथि तथा तत्संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाय।
यह भी देखें: करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम
आधार नम्बर एकत्रीकरण के आयोजन के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की जाय और कवरेज के लिये विशेष कैम्प के दिन मीडिया को आमंत्रित किया जाय। आधार नम्बर एकत्रीकरण के बारे में कैम्प दिवस के दिन आने वाले जन सामान्य को यह अवश्य बताया जाए कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा। यदि मतदाता की जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है तो आधार विवरण को हटाया/छिपाया जाना अपेक्षित है। इस सम्बन्ध में आधार संख्या वाले हार्डकापी में फार्म-6बी के संरक्षण के लिए आधार (प्रमाणीकरण और आफलाइन सत्यापन) विनियम, 2022 (2021 का नं0-2) के विनियमन 14 (1एमबी) का कड़ाई से पालन किया जाए। जिसके अनुसार भौतिक रूप से प्राप्त किए गये आधार नम्बर या आधार पत्रों की फोटो प्रतियों को अनुरोधकर्ता संस्था द्वारा संग्रहीत करने से पूर्व आधार नम्बर के पहले 8 अंकों को छुपाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए फार्म-6बी को डिजीटाइजेशन के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार बिधूना तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।