Tejas khabar

करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

औरैया। खबर औरैया जिले के बिधूना से है। बतादें घर मे ई-रिक्शा को जब युवक चार्जिंग पर लगा रहा था तभी वह करेन्ट की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा सीएचसी बिधूना में उपचार के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया। आपको बतादें औरैया जिले थाना एरवाकटरा क्षेत्र के हरचन्दापुर गांव में दुःखद घटना घटित हुई है।

यह भी देखें : सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये— जिलाधिकारी

जहां घर पर गांव निवासी अजय राठौर पुत्र राजू उम्र तकरीबन 25 वर्ष ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा रहा था उसी दौरान वह करेन्ट की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा उपचार के लिये सीएचसी बिधूना लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही म्रत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी देखें : दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन

बताते चलें म्रतक अजय की 4 बर्ष पूर्व औरैया के नसीराबाद निवासी अनीता के साथ शादी हुई थी। म्रतक के डेढ़ वर्ष का पुत्र अभिषेक है। जब कि परिजनों ने बताया कि म्रतक की पत्नी गर्भ से है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच हुआ है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी देखें : बीएससी की छात्रा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली,गम्भीर हालत में रेफर

Exit mobile version