Tejas khabar

दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन

दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन

दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन

कंचौसी(औरैया)-दोनो जिलों की सीमा कंचौसी नहरपुल पर पिछले सप्ताह कानपुर देहात डेरापुर तहसील प्रशासन व नगर पंचायत कंचौसी के अधिकारियों द्वारा नहरपुल पर अतिक्रमण किये ठेले, टट्टर आदि लगाकर रोड पर अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटवाया गया था, जिसका सोमवार को दुकानदारों ने एकजुट होकर नहरपुल कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर विरोध प्रदर्शन किया,सूत्रों के अनुसार सिचाई विभाग की भूमि पर कुछ दुकानदार अतिक्रमण किये थे। जिनसे वही के लोगो द्वारा किराए की अवैध वसूली की जाती थी।दुकानदार समीर ,अजय सविता ,सुभाषराठौर,रिंकू ,दिलीप,सलीम,संजू गुप्ता,छक्की, जोकर, भगवानदास, पुच्ची, राकेश ,मजीद, राशिद खान, आजाद खान, बीनू, आदि तीन दर्जन दुकानदारों ने बताया कि दुकाने हटने से हम सभी दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं ,रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया है। बच्चो के स्कूल की फीस जमा करने के लिए रुपये नही है,तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए दुकानों को हटवा दिया है,

यह भी देखें: बीएससी की छात्रा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली,गम्भीर हालत में रेफर

वही कुछ दबंग दुकानदारों ने अभीतक अपनी दुकानों को नही हटाया है।व्यापारी भाजपा नेता रामचंद्र तिवारी ने बताया कि कस्बे की कुछ सत्ता पक्ष के राजनीतिक लोग अपना वर्चस्व दिखाने के लिए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के कर्मचारियों को दबाद में लेकर अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाकर दूसरी जगह व स्थापित कर अपने लोगो द्वारा वसूली करने की साजिश कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि छोटे दुकानदारों के इस उत्पीड़न को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर पुरजोर तरीके से धरना व प्रदर्शन भी किया जाएगा।उन्होंने बताया इस मामले को सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक, विधायक किदवईनगर महेश त्रिवेदी, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार को भी अवगत करवाया गया है, जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि छोटे दुकानदारों के साथ उत्पीड़न नही होने नही दिया जाएगा।इस संबंध में उपजिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा ने बताया दुकानदारों को दस दिनों का समय दिया गया है ,जल्द नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

यह भी देखें: लोडर की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु

Exit mobile version