Tejas khabar

लोडर की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु

 

लोडर की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु

लोडर की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु

फफूंद । विगत 17 जुलाई को दिबियापुर मार्ग पर एक लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक चालक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था । नाजुक हालत में परिजन उसे कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शनिवार देर रात युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम गमनाममऊ निवासी 25 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र ब्रजकिशोर विगत 17 जुलाई को सुबह बाइक से दिबियापुर जा रहा था।

यह भी देखें: जिलाधिकारी ने वीजलपुर यमुना घाट का लिया जायजा

फफूंद दिबियापुर मार्ग पर स्थित डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचते ही दिबियापुर की ओर से आ रहे एक लोडर ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी । लोडर की टक्कर से सचिन गम्भीर रूप से घायल हो गया था । सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान शनिवार शाम उसकी मृत्यु हो गयी। देर रात मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । इस घटना से उसकी दिव्यांग पत्नी अनीता को गहरा सदमा पहुंचा है वह अपनी सुध बुध खो बैठी है । मृतक मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहा था उसकी एक बेटी चार वर्षीय आसना व दो वर्षीय एक पुत्र अंश है।

यह भी देखें: एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Exit mobile version