- एसपी औरैया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी
औरैया। विगत कई माह से जनपद में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि एक गैंग द्वारा सीनियर सिटीजन व भोले-भाले लोगों को टारगेट करके एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करके पैसे निकाले जा रहे है। उक्त घटनाओं की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशऩ में एसओजी टीम को घटनाओं के अनावरण व उक्त गैंग की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा विगत माह में हुई घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये एवं एटीएम मशीन/बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हेतु एटीएम हेड मुम्बई से भी सम्पर्क किया गया जिससे कई संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज प्राप्त हुए जिनकी पहचान हेतु इलेक्ट्रानिक तथा मैनुएल साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया तथा मुखबिर आदि को भी सक्रिय किया गया।
यह भी देखें : छात्र संसद का शपथ समारोह सम्पन्न
शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चेकिंग के दौरान दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 12.30 बजे उक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग के 3 सदस्य जिसमे वीपी सिंह दोहरे पुत्र अशोक दोहरे निवासी हसनपुर थाना कुठौंद व गोलूपुत्र रमेश दोहरे निवासी तौलकपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन , मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मडैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड्स, 29,310 रू नगद, 3 मोबाइल फोन व वैगन-आर कार बरामद किया गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनो जनपद जालौन के रहने वाले है हम लोग पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं करते आ रहे है वर्ष 2019 में गोलू व मंगल सिंह जनपद भिण्ड म0प्र0 से जिले भी जा चुके है। हम लोग अपनी कार से आस-पास के जनपदों इटावा , कानपुर देहात व राज्यों (भिन्ड (म0प्र0), राजस्थान) तक जाकर विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम बूथ की पहले निगरानी करते है । हम लोग वृद्ध लोगों व भोले-भाले लोगों को जिन्हे एटीएम के बारे में कम जानकारी होती है उन्हे टारगेट करके मदद के बहाने उनका पिन कोड देखकर एटीएम बदल लेते है बाद में अन्य एटीएम व पेट्रोल पम्प की स्वैप मशीन में जाकर पैसे निकाल लेते है और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं।
यह भी देखें : भारतीय मजदूर संगठन के 68 वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ आयोजन
बरामद एटीएम का विवरण व सम्बन्धित घटनायें-
- कारपोरेशन बैंक एटीएम नं0 5089440052819027 – गौरव यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी हरिशंकर पुरम कालोनी भर्थना रोड इटावा- दिनांक- 25 फ़रवरी 2022 को एटीएम बदलकर 12,500 रु0 निकाले गये।
- कैनरा बैंक एटीएम नं0 50892553280 – अर्जुन सिंह पुत्र मुण्डा सिंह निवासी लोना कोतवाली जालौन – दिनांक 3 जुलाई 2022 को जालौन से एटीएम बदलक 60,300 रु0 निकाले
- पंजाब नेशनल बैंक- 5085460054392660 – पुष्पेन्द्र राठौर निवासीकोंच
- कैनरा बैंक एटीएम नं0- 6521 533350001928 – महेन्द कुमार शर्मा पुत्र गुलाब चन्द्र शर्मा निवासी कल्यानपुर बस्ती जयपुर राजस्थान
- यूको बैंक एटीएम नं0 6082252044002421- छोटे लाल सैनी पुत्र किशन लाल निवासी पिली तलाई भरतपुर राजस्थान
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर – 4551500309429488 – हरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र बीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासीअशोक नगर इटावा- दिनांक- 7.जून 2022 को रु0 20,000 का फ्राड
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर – 459153001106758 – अशोक पुत्र मोहन लाल निवासी रामपुरी कालीनी राजस्थान
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर -6075320767661910 – बलराम पुत्र नाथूराम निवासी मुड़ैना कलाखुर्द महेवा इटावा- दिनांक- 19 जुलाई 2022 को 17,600 रु0 निकाले।
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर- 4591560125095603 – पुष्पा देवी पत्नी बजरंग निवासी तेजपुर भिन्ड म0प्र0
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर- 6074310024754476 – सुशील सिंह राजावत पुत्र दलवीर सिंह निवासी भिन्ड म0प्र0
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर- 5103720440415394 – गंगा सिंहं बघेल पुत्र जगदीश बघेल निवासी जलालपुर भिन्ड म0प्र0-
- स्टेट बैंक एटीएम नम्बर- 4591150392232799- चन्द्रिका प्रसाद सिंह पुत्र फागुन प्रताप सिंह निवासी सत्तेश्वर औरैया- दिनांक- 15 जुलाई .2022 को 34,100 रु0 निकालना
यह भी देखें : ककोर क्षेत्र में घर, दुकान और स्कूल में चोरी,नकदी और गहने किये चोरी
बरामदगी-
2 ATM कैनरा बैंक,1 ATM कारपोरेशन बैंक,1 ATM पंजाब नेशनल बैंक,7 ATM स्टेट बैं ऑफ इण्डिया, 1 ATM यूको बैंक व
घटनाओं में प्रयुक्त वाहन – वैगनआर, कार नम्बर यू0पी0 92J2839, 29,310 रू, 3 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली टीम-
निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, हे0कां0 रुपेन्द्र कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा, कां0 सिद्धर्थ शुक्ला कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 विजयकांत, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 अमित कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 विजय कुमार व कोतवाली औरिया से उ0नि0 विकास त्रिपाठी,उ0नि0 गिरीश चन्द्र मय कोतवाली पुलिस टीम