- छात्र समस्या का समाधान छात्र संसद से ही करें- एसपी
- सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद, कन्या भारती ,शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह
दिबियापुर। शनिवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के विवेकानंद सभागार में छात्र संसद, कन्या भारती , शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चारु निगम, विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से माँ वीणावादिनी के चित्र पर दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने छात्रा चंद्रप्रभा को कन्या भारती, भैया गौरव भारती को छात्र संसद के प्रधानमंत्री और शिशु भारती के कृतिका त्रिवेदी को अध्यक्ष की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
यह भी देखें : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित
पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से समस्या का समाधान करें, लक्ष्य को निर्धारित करके अपने कार्य को पूरा करें, उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास भी मानसिक विकास के साथ साथ बहुत जरूरी है, छात्र ही देश के भविष्य है और इन्ही में से कुछ छात्र आगे चलकर देश एवम प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। छात्र के लिए समय पालन अनुशासन और माता पिता और अपने गुरुजनों का आदर करना नही भूलना चाहिए। प्रबंधक डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को छात्र संसद के माध्यम से भारतीय संसदीय प्रणाली को समझने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए अपने अपने विभाग में सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी।
यह भी देखें : भारतीय मजदूर संगठन के 68 वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ आयोजन
कार्यक्रम की प्रस्ताविकि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की। व मुख्य अतिथि का शाल्यार्पण व मालार्पण कर स्वागत किया। व कार्यकम के अंत में एसपी ने पौधारोपण भी किया। मंत्रिमंडल में मोनिका और गुरुवंश को अनुशासन मंत्री, विपिन यादव को चिकित्सा मंत्री, शिल्पी को वंदना मंत्री, दिशा पोरवाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्रालय दिया गया और भैया प्रतीक को सेनापति शिशु भारती का पदभार दिया गया। संचालन गिरीश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम संयोजक छात्र संसद प्रमुख आचार्य राजीव चतुर्वेदी रहें। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख उपेंद्र यादव ने दी।