दिबियापुर। शनिवार को भारतीय मजदूर संगठन के 68वे फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष्य पर गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के द्वारा यूनियन आफिस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक आर.एस. वेलामुरुगन ने संगठन का ध्वजारोहण कर अपने शुभाशीष वचनों से अनुग्रहित किया।
यह भी देखें : ककोर क्षेत्र में घर, दुकान और स्कूल में चोरी,नकदी और गहने किये चोरी
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक शशांक सक्सेना, गौतम सैकिया, मुख्य प्रबन्धक नवीन कुमार, मनोहर तथा गौरव घई ,गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन उपाध्यक्ष आशीष कुमार, क्षेत्रीय सचिव अजय कुमार चौधरी, इकाई सचिव पाता राधाकृष्ण शर्मा, इकाई सचिव सचिव दिबियापुर कंप्रेशर वीरेन्द्र कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल समेत समस्त गेल एम्प्लॉयज एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।