Tejas khabar

बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

कंचौसी। एक तो विजली की गंभीर समस्या ऊपर से विधुत चेकिंग इससे ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया शुक्रवार चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग चेकिंग करने जमौली गांव में गई चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम के साथ तीन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की बिजली विभाग की टीम ने घटना की शिकायत पुलिस की है।बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग अभियान चला रहा है।

यह भी देखें : कर-करेत्तर मासिक समीक्षा बैठक में बसूली पर दिया गया जोर

अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर जनपद में चल रहे अभियान के तहत बिजली विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर तीन बजे ग्राम जमौली में चेकिंग अभियान चला रही थी। जेई दीपक राम,किशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिवशंकर की टीम जब गंगानारायण के दरवाजे पहुंची तो बिजली चोरी दिखी। बिजली चोरी करने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

यह भी देखें : सांसद ने प्राथमिक विद्यालय में किया कदम के पौधे का रोपण

इसी दौरान गंगानारायण व उसके भतीजे बबलू ने धक्का देकर मोबाइल फोन छीन लिया तथा गाली-गलौज कर कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ गालीगलौज कर मारपीट करने व मोबाइल छीनने की शिकायत टीम ने थाना दिबियापुर पुलिस से की है।जेई दीपक राम ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ हुई अभद्रता की शिकायत पुलिस थाने में दे दी है।

यह भी देखें : बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

यह भी देखें : डी एम अध्यक्षता में शासन की शीर्ष 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन

Exit mobile version