Tejas khabar

सांसद ने प्राथमिक विद्यालय में किया कदम के पौधे का रोपण

सांसद ने प्राथमिक विद्यालय में  किया  कदम के पौधे का रोपण

सांसद ने प्राथमिक विद्यालय में किया कदम के पौधे का रोपण

दिबियापुर। गुरुवार को लोकसभा इटावा के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने “सरकार आपके द्वार”जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत देवराव में पौधारोपण किया । मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने बोलते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकारद्वारा मिलकर आम जन मानस को मुफ़्त में एक माह में दो बार राशन दिया जा रहा है उन्होंने बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य, विकास विभाग, एवं पुलिस विभाग, की बारी बारी से समीक्षा की साथ ही कृषि विभाग के तकनीकी सहायक ए. के. सिंह से कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली तकनीकी सहायक ने बताया कि इस इस समय किसान सम्मान निधी का शोसल ऑडिट चल रहा है

यह भी देखें: बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

यह भी देखें: परवरदिगार को कुर्बानी से बढ़कर कोई नेकी महबूब नहीं : शहर काजी

इसके तहत मृतक,पेंशनर, सर्विस,पति-पत्नी, को बाहर किया जायेगा इसके बाद उनके वारिस को पंजीकृत कराकर योजना का लाभ दिलाया जाएगा।कार्यक्रम के अंत मे सांसद ने प्राइमरी स्कूल में कदम के पौधे का वृक्ष रोपित किया।कार्यक्रम में ब्लॉक अछल्दा के ब्लॉक प्रमुख शरद राणा ने प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाने की घोषणा की कार्यक्रम का समापन ज़िले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने किया।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिन पाल ,दिलीप शाक्य,रोजगार सेवक नसीम,लेखपाल धीरेन्द्र कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव,प्रधान प्रतिनिध प्रवीन शाक्य, राम कुमार शाक्य, रवि शाक्य, सरनाम सिंह शाक्य, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग आदि बिभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी देखें: वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

Exit mobile version