Tejas khabar

बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

इटावा विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत बुनकर सेवा केंद्र मेरठ द्वारा हथकरघा विभाग के सहयोग से एक बुनकर चौपाल का आयोजन मोहल्ला आलमपुरा कोतवाली के पीछे इटावा में किया गया।जिसमे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनओं की जानकारी दी गयी तथा उनका लाभ प्रदान किया गया।

यह भी देखें: कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त

यह भी देखें: बायोकैमिस्ट्री और हॉंस्पिटल फ़ार्मेसी पुस्तकों का विमोचन हुआ*

प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना , बुनकर बीमा योजना क्लस्टर योजना तथा हथकरघा आरक्षण आदि के बारे में जानकारी ढ़ी गयी तथा इस हेतू आवेदन पत्र भरवाय गए।। तथा बुनकर पहचान पत्रों का वितरण किया गया।उक्त कैम्प में बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के उप निदेशक लालता प्रसाद,,सहायक आयुक्त हथकरघा सुनील कुमार यादव ,हथकरघा विभाग के अधीक्षक सर्वेश शुक्ला,, वीरेंद्र यादव ,विकास शुक्ला,,राम चन्द्र तिवारी एवं संगीत कुमार तथा बुनकर प्रतिनिधि के रूप में संतोषी लाल एवं अनवार पहलवान आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें: शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

Exit mobile version