इटाव। सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन विवेक यादव व डायरेक्टर डॉ.उमा शंकर शर्मा ने “बायोकैमिस्ट्री एवं क्लिनिकल पैथोलॉजी” और “हॉंस्पिटल एवं क्लिनिकल फ़ार्मेसी” पुस्तकों का एसएमजीआई,इटावा में विमोचन किया।ये पुस्तकें सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी,इटावा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रेहान उद्दीन, प्रोफ़ेसर व डायरेक्टर डॉं.उमा शंकर शर्मा,चौधरी सुघर सिंह फ़ार्मेसी कालेज,जसवंतनगर,इटावा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सागर सिंह व डायरेक्टर डॉं.राकेश सैनी और कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रोहित त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की गई हैं व आर नारायन पब्लिशर्स एवं डिस्ट्रीब्यूट्रर्स आगरा से प्रकाशित हुई हैं।चेयरमैन विवेक यादव व डायरेक्टर डॉ.उमा शंकर शर्मा ने पुस्तकों का विमोचन करते हुए लेखकों को बधाई दी।लेखकों ने सभी का आभार जताते हुए पुस्तकों की संक्षिप्त जानकारी दी।
यह भी देखें: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू*
यह भी देखें: वृक्षारोपण के लिये बैठक सम्पन्न
ये पुस्तकें फ़ार्मेसी काउंसिल ऑंफ इन्डिया,न्यु देहली के अधिनियम के तहत लिखी गई हैं।ये पुस्तकें भारत वर्ष के डी फ़ार्मा के बिल्कुल नये पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के लिये अत्यंत उपयोगी हैं।ये पुस्तकें “टैक्स बुक” पुस्तकें हैं।इन पुस्तकों की भाषा अंग्रेज़ी है व काफी सरल है।पुस्तकों मे चित्र भी हैं जो विद्यार्थी को सीखने में मदद करेंगे।पुस्तकों में प्रत्येक चेप्टर के अंत में प्रश्न दिये गये हैं जिससे कि विद्यार्थी परीक्षा में पूर्ण तैयारी के साथ जायें।इन पुस्तकों का उपयोग कर के विद्यार्थी न केवल पास होंगे बल्कि बहुत अच्छे नम्बर भी परीक्षा में हासिल कर सकेंगे।इन पुस्तकों को पढ़ कर छात्र डिप्लोमा फ़ार्मेसी एक्ज़िट ऐक्ज़ाम की भी बेहतर तरीक़े से तैयारी कर सकेंगे।ये पुस्तकें दुकानों पर तो उपलब्ध हैं ही और साथ ही यह पुस्तकें आनलाइन भी उपलब्ध हैं ताकि छात्र आसानी से घर बैठे ही पुस्तकों को मंगा सकें।चेयरमैन विवेक यादव ने लेखकों को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार पुस्तकें लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।