जालौन : उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं इसी क्रम में जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इनके पास से तमंचा कारतूस लोहे की रॉड और लूट में प्रयुक्त कार बरामद हुई है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है ।
यह भी देखें :बहुचर्चित विकास दुबे गैंग के सदस्य प्रवीण दुबे उर्फ बउआ मुठभेड़ की जांच करने इटावा पहुंची एसआइटी
मामले का खुलासा करते हुए जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनसान रास्तों में बदमाश लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे जिस पर कौन थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर औरैया की तरफ से आ रही इंडिका कार को संदिग्ध अवस्था में रोका चेकिंग के दौरान गाड़ी से पशुओं को काटने वाला धारदार हथियार दो देसी तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए ।
अभियुक्तों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सुनसान इलाकों में राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं और रात के अंधेरे में कस्बे में कार चोरी करते हैं पकड़े गए अभियुक्त में फारूक के ऊपर संगीन धाराओं में कई आपराधिक मुकदमें उरई कोतवाली में दर्ज हैं जो गोकशी और पशुओं की खरीद-फरोख्त कर कानपुर ले जाकर बेचने का काम भी करता है और दो अभियुक्त कानपुर नगर के रहने वाले हैं जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।
यह भी देखें :औरैया में कानूनगो और लेखपाल बाढ़ क्षेत्रों पर रखें नजर
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और इसी इरादे से घूम रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ चेकिंग करने पहुंचे और घेराबंदी करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जालौन पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है । साथ ही फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है।
यह भी देखें :औरैया में डबल हत्याकांड में दो आरोपियों की जमानत खारिज