Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया फर्जी मुकदमे के विरोध में सांसद व विधायक को यूटा ने दिय्या ज्ञापन

फर्जी मुकदमे के विरोध में सांसद व विधायक को यूटा ने दिय्या ज्ञापन

by
फर्जी मुकदमे के विरोध में सांसद व विधायक को यूटा ने दिय्या ज्ञापन
फर्जी मुकदमे के विरोध में सांसद व विधायक को यूटा ने दिय्या ज्ञापन

यूटा द्वारा मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाने की कवायद शुरू

औरैया । बीईओ द्वारा शिक्षकों पर दर्ज लूट के मामले को लेकर शिक्षक बराबर विरोध जता रहे हैं।शनिवार को भी तमाम शिक्षकों ने कन्नौज साँसद सुब्रत पाठक व विधायक बिधूना विनय शाक्य को ज्ञापन देकर विरोध जताया।शिक्षकों ने बताया कि जब तक भ्रस्टाचार उजागर करने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा निरस्त कर बीईओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे।

यह भी देखें : मंदिर हटाए जाने के विरोध में आगे आए हिंदुत्ववादी संगठन

शनिवार को औरैया के तमाम शिक्षकों के साथ कन्नौज यूटा जिलाध्यक्ष पंकज भदौरिया और शैलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में कन्नौज के भी सैंकड़ों शिक्षक सांसद सुब्रत पाठक के आवास पर पहुंचे।शिक्षकों ने वहाँ पर प्रदर्शन करके सांसद को ज्ञापन दिया।शिक्षकों ने बताया कि बीईओ बिधूना अवनीश यादव के संरक्षण में उनके रिश्तेदारों द्वारा बीआरसी पर आधार कार्ड में उगाही के मामले की शिकायत करने गए आठ यूटा के शिक्षकों के साथ आपा खोते हुए बीईओ व उनके रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की गई।

इसके साथ ही शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बनाने के लिए बीईओ द्वारा मारपीट व लूट की धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया।बिना तथ्यों की जाँच करे पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया।शिक्षकों ने फर्जी मुकदमा वापस लेने व बीईओ के खिलाफ कार्यवाही की माँग की।सांसद सुब्रत पाठक ने मामले को संज्ञान में लेकर शिक्षकों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : समाधान दिवस में नवागंतुक एस पी ने पीड़ितों की सुनी शिकायते

इसके बाद औरैया से सहार महामंत्री आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में भी तमाम शिक्षक बिधूना विधायक विनय शाक्य के यहाँ पहुंचे।शिक्षकों ने आवास के सामने धरना दिया व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य को ज्ञापन देकर फर्जी मुकदमा वापस लेने व बीईओ पर कार्यवाही की माँग की।देवेश शाक्य ने शिक्षकों से कहा कि वह मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और उनकी शिकायत को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

यह भी देखें : फफूंद राम लीला में ताड़का वध,अहिल्या उद्धार लीला का मंचन

इस दौरान प्रिंस पोरवाल, भूपेंद्र यादव, विजय वर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी, ओमकार गौतम, आदित्य गुप्ता, आशुतोष पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, हिमांशु गौतम, संजीव राजपूत, हरि नारायन सिंह, अमित सेंगर, नीरज चौहान, मनोज शर्मा, रामपाल सिंह, मु. मुजाहिद, ललितेश, रमाशंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक संगठन यूटा द्वारा जिले के शिक्षा विभाग में भृष्टाचार और यूटा जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष पर दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर अलग अलग जिलों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जा रहा है।यूटा महामंत्री सहार आशीष त्रिपाठी ने बताया कि इटावा, कन्नौज, जौनपुर व झाँसी सहित कई जिलों में सभी मुख्यालयों पर शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन कर यूटा द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।उन्होंने कहा कि न्याय होने तक शिक्षक शांत नहीं बैठेंगे।

You may also like

Leave a Comment