Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से निकाल लेते थे दूसरों की रकम, फिर पुलिस ने 11 लोगों को धर दबोचा

फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से निकाल लेते थे दूसरों की रकम, फिर पुलिस ने 11 लोगों को धर दबोचा

by
फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से निकाल लेते थे दूसरों की रकम
फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से निकाल लेते थे दूसरों की रकम

लखनऊ। प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने कैण्ट इलाके से फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर दूसरों के बैंक खातों से रकम निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्यों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर कैण्ट पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सूचना के आधार पर तमकुही कोठी के पास चेकिंग के दौरान फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से रुपए निकालने वाले गिरोह के 11 लोगों गोरखपुर निवासी राघवेन्द्र,सोनू कुमार, मुकेश कुमार, विकास उर्फ विक्की ,सैय्यद जावेद अली, शंशाक उर्फ गोलू ,अमित और आशीष के अलावा महराजगंज निवासी दीपेन्द्र, सागर,राहुल,अमित और आशीष को गिरफ्तार किया गया।

यह भी देखें : प्रभार वाले जिले व ग्रह जनपद में विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा

9 लाख से अधिक नगद, 53 फोन, 34 सिम बरामद

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही पर 09 लाख 10 हजार रुपए नगद, 53 मोबाइल फोन, 34 सिम, 26 एटीएम कार्ड, 53 पासबुक, 48 चेकबुक, 213 फिंगर प्रिंट क्लोन, 04 फिंगर स्कैनर, 04 पेन ड्राइव, लैपटाप, मानीटर, आधार कार्ड, पैनकार्ड के अलावा एक चार पहिया एक दो पहिया वाहन बरामद किये।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो विभिन्न माध्यमों से आधार कार्ड नंबर व अंगूठे का प्रिंट प्राप्त कर अंगूठे का फिंगर प्रिंट क्लोन बनवा कर उनके बैंक खातो में पैसे ट्रान्सफर कर एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

यह भी देखें : मीडिया संस्थानों व पत्रकारों पर अनावश्यक कारवाई से मीडिया कर्मियों में आक्रोश

You may also like

Leave a Comment