कदौरा क्षेत्र में खेत के किनारे खंदक में पलटा पड़ा ट्रैक्टर
जालौन। जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के गांव कठपुरवा में खेत की बुआई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहे भांजे की ट्रैक्टर से दब कर मौके पर मौत हो गई, जबकि उस पर बैठे मामा गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मामा को अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी देखें : लाखों की उधारी के बदले रोड साइड की जमीन चाह रहे थे अनाज व्यापारी ,मिल मालिक ने कर दी हत्या
थाना बिबार जिला हमीरपुर निवासी हिमांशु 20 पुत्र छुट्टन एक हफ्ते पूर्व अपने मामा अभिषेक सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम कठपुरवा थाना कदौरा के घर आया था। बुधवार को मामा खेतों की बुआई करने के लिए घर से निकले तो भांजा अभिषेक भी मामा के साथ आ गया और उसने खेत की बुआई शुरू की। बुआई के दौरान अचानक ट्रैक्टर एक गड्ढे में फंसने की वजह से अनियंत्रित हो गया और खेत के बगल में खाई में पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चला रहा भांजा ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर पलटता देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर दौड़े और घायलों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन तब तक हिमांशु की मौत हो गई।
यह भी देखें : जानिए क्यों युवती ने खुद को गोली से उड़ाया, दिसंबर में होने थी शादी