Home » अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच यात्री हुए घायल चालक हुआ फरार

अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच यात्री हुए घायल चालक हुआ फरार

by
अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच यात्री हुए घायल चालक हुआ फरार

औरैया |  बिधूना रामगढ़ रोड पर रविवार को एक अनियंत्रित ऑटो चालक की लापरवाही के चलते पलट कर सड़क के किनारे गहरे खड्ड में गिर गया जिससे ऑटो सवार लगभग पांच लोग घायल हो गए ऑटो पलटनें के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो संख्या यूपी 79 टी 7415 दिबियापुर की तरफ से सवारियां भरकर बिधूना आ रहा था तभी तभी 11:40 बजे ग्राम नौगंवा के समीप चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित हुआ ऑटो सड़क के किनारे गहरे खड्ड में पलट गया |

यह भी देखें : राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

जिससे कल्पना देवी व उसका पति नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुर्वा मुले अजय गुडड़ी देवी व रामकुमार आदि पांच लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बाद में घायल दंपति को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि अन्य घायल यात्री उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में गये। घटना की जानकारी पर सिपाही रोहित यादव व कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गये जिन्होंने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर बिधूना कोतवाली में खड़ा कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News