औरैया | बिधूना रामगढ़ रोड पर रविवार को एक अनियंत्रित ऑटो चालक की लापरवाही के चलते पलट कर सड़क के किनारे गहरे खड्ड में गिर गया जिससे ऑटो सवार लगभग पांच लोग घायल हो गए ऑटो पलटनें के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो संख्या यूपी 79 टी 7415 दिबियापुर की तरफ से सवारियां भरकर बिधूना आ रहा था तभी तभी 11:40 बजे ग्राम नौगंवा के समीप चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित हुआ ऑटो सड़क के किनारे गहरे खड्ड में पलट गया |
यह भी देखें : राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
जिससे कल्पना देवी व उसका पति नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुर्वा मुले अजय गुडड़ी देवी व रामकुमार आदि पांच लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन आटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बाद में घायल दंपति को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि अन्य घायल यात्री उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में गये। घटना की जानकारी पर सिपाही रोहित यादव व कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गये जिन्होंने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर बिधूना कोतवाली में खड़ा कर दिया है।